#Rewari #Gangwar #JhontaGang #AlooGang #Firing
Rewari में बीच सड़क में दो नामी Gang के बीच ताबड़तोड़ Firing हुई। फायरिंग में एक राहगिर के अलावा दोनों Gang से जुड़े 3 लोगों को Shot लगी हैं। बुधवार देर रात हुई गैंगवार की इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। रात 11 बजे रेवाड़ी शहर के धारूहेड़ा चुंगी पर आलू और झोटा गैंग का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से 20 से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं।